Tuesday, 21 May 2024

सफ़र

जिन्हें सफ़र पे जाना होता है! 

हमसफ़र की जरूरत भी होती है,

जरूरी साजो-सामान की भी, और

बेहतर तबीयत की, सेहत की भी,

एक हद तक तो ज़रूरत होती है,

इरादों, हौसलों की, हिम्मत की, 

ताकत की, मंजिल की, रास्ते की भी,

ज़ुनून, जोश की भी ज़रूरत होती है। 

साथ देगा कोई कहाँ तक कितना,

कोई खुद भी, और दूसरों को भी,

जानने की, और समझने की भी, 

मुसाफ़िर को ज़रूरत होती है! 

***



No comments:

Post a Comment

Salt Lake City.

एक जापानी कहानी -- बचपन में हमारी हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक में पढ़ी थी।  किसी गाँव में दो भाई अपने पिता के साथ रहते थे। वे गरीब लोग थे और मजदू...