Sunday, 26 June 2022

कुछ नया!

कविता / 26-06-2022

--------------©--------------

कुछ नया अगर, नहीं हुआ तो क्या होगा,

पुराना जो था, वही, वाकया बयाँ होगा!

तो वो तारीख़ों का ही हेरफेर होगा बस,

रिवाजों का, रस्मों का मर्सिया होगा!

पेशकश पहल, आप भी तो जरा कीजिए,

आपके ही करने से कुछ, शर्तिया होगा! 

जो मैं नहीं हूँ, तो मुझको ऐसा लगता है,

कौन था वो, जो मेरी जगह जिया होगा!

***


No comments:

Post a Comment

Salt Lake City.

एक जापानी कहानी -- बचपन में हमारी हिन्दी की पाठ्य-पुस्तक में पढ़ी थी।  किसी गाँव में दो भाई अपने पिता के साथ रहते थे। वे गरीब लोग थे और मजदू...